17 टीमें कर रही है सर्वे, पिछले दो वर्षों से लगातार फाइव स्टार रेटिंग मिल रही
इंदौर। इंदौर शहर में करीब 20 दिनों से चल रहा सेवन स्टार रेटिंग का सर्वे अगले तीन से चार दिनों में पूरा हो जाएगा। सर्वे की शुरूआत में 11 टीमें ही शहर में सर्वे करने में जुटी थी लेकिन बाद में छह टीमें और बढ़ाई गई और वर्तमान में 17 टीमें सर्वे कर रही हैं। इस वजह से सर्वे अब जल्द पूरा हो जाएगा। सर्वे के लिए टीमें शहर के सभी वार्डों में पहुंच रही हैं। वार्ड की सफाई व्यवस्था, कम्युनिटी टायलेट के साथ स्वच्छता संबंधित कार्यों के लिए बनाए गए संयंत्रों का भी टीम ने अवलोकन किया।
गौरतलब है कि अभी तक इंदौर को पिछले दो वर्षों से लगातार फाइव स्टार रेटिंग ही मिलती आई है। नगर निगम का इस बार सर्वे में सेवन स्टार रेटिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। यदि इस बार इंदौर को सेवन स्टार रेटिंग मिलती है तो शहर के छठवी बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन आने का दावा मजबूत हो जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण में 750 अंक मिलते आए हैं। यदि इस वर्ष सेवन स्टार रेटिंग इंदौर को मिलती है तो यह देशभर में पहली बार किसी शहर को मिलने वाली रेटिंग होगी। इसके अलावा इसके 1000 अंक इंदौर को मिलेंगे।
करीब 20 दिन से चल रहा है सर्वे
गौरतलब है कि इस बार स्टार रेटिंग के लिए सर्वे सबसे ज्यादा दिन चल रहा है। पिछले वर्ष जहां टीमों ने 20 दिन तक शहर में रुक कर सर्वे किया था । वहीं इस बार 25 दिन तक सर्वे कार्य चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है और वाटर प्लस के अंक भी इंदौर को पहले ही मिल चुके हैं । ऐसे में सेवन स्टार सर्वे पूर्ण होने के बाद सर्वे संबंधित सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
इंदौर
तीन-चार दिन में पूरा हो जाएगा सेवन स्टार रेटिंग सर्वे
- 03 Jun 2022