तिरुवनंतपुरम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में है। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। इसी साल जून के महीने में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था। पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई थी। सीरीज का निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में दोनों टीमें यह सीरीज जीतने के लिए बेताब होंगी।
भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था और टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, अंतिम ओवर की गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का विषय रही है। इस सीरीज में कप्तान रोहित इसी कमजोरी पर काम करना चाहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 28 सितंबर यानी बुधवार को है। भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से है। टॉस शाम 6:30 बजे होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डीकॉक, रेजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम/रिली रोसोउ, तेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन/ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनरिक नोर्तजे।
साभार अमर उजाला
खेल
तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, बुमराह-अर्शदीप के साथ अफ्रीका को हराने उतरेगा भारत

- 28 Sep 2022