इंदौर। ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआ, साउथ तुकोगंज में तीन दिनो से चल रहे मराठी सोशल ग्रुप के सालाना आयोजन मेंगो जत्रा का रविवार समापन हो गया इन तीन दिनो मे हजारों टन हापुस आम इंदौरियो ने खरीदे भी,खूब चखे भी। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा है,रविवार को हजारों स्वादप्रेमियो की भीड़ उमड़ी। आयोजक सुधीर दांडेकर व राजेश शाह ने बताया कि मैंगो जत्रा में आने वाले बुजुर्गो के लिए ग्रुप ने व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी बुजुर्गों ने व्हील चेयर पर बैठकर पूरे जत्रा परिसर में घूमकर आम की खरीदी की। रविवार रात तक एकत्रित होने वाली सभी आमों की गुठलियों को सोमवार सुबह को वन विभाग को सौपा जाएगा।
तीन दिनो में लाखो इंदोरियो ने आम का लुत्फ उठाया। सुबह 09 से देर शाम तक लोगो ने मेंगो जत्रा में खूब जम कर आम की खरीदी की। अधिकतर कृषकों के पास शाम 6 बजे तक आम खत्म हो चुका था, हर बार की तरह इस बार भी आम की डिमांड बहुत रही है। आयोजन की सफलता पर आयोजको ने कहा कि इंदौरियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने जत्रा को सफल बनाया उन्होंने इंदौर के प्रशासन का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
मैंगो जत्रा में पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, विधायक आकाश विजयवर्गीय,पूर्व गोपीकृष्ण नेमा,सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। रविवार होने से मैंगो जत्रा रात 10 बजे तक जारी रहा है और खूब भीड़ उमड़ी। तृप्ति महाजन और सुमेधा बावकर ने बताया कि मराठी व्यंजनों पर स्वाद प्रेमियों ने खूब लुत्फ उठाया और स्टॉल पर भीड़ भी काफी रही। इन्हे काफी अच्छा प्रतिसाद मिला। स्वाद प्रेमियों ने महाराष्ट्र का मुख्य अल्पाहार वडा पाव को मेंगो जत्रा में काफी पसंद किया यह फूड महाराष्ट्र का ट्रेडिशनल स्वाद वाला फूड है । समीर देशकुलकर्णी,प्रमोद धरफले ने बताया कि रोजमर्रा के आइटम्स जैसे सुपारी चूर्ण, अचार, शर्बत, हर्बल औषधि, लकड़ी के खिलौने, किचन वेयर, हर्बल पेस्ट कंट्रोल, कटलरी समान को खूब खरीदा गया। मेंगो जत्रा में सभी वाहनों हेतु भरपूर पार्किंग उपलब्ध रही।
इंदौर
तीन दिनों में 65 हजार दर्जन से अधिक बिका आम, मैंगो जत्रा का रविवार को हुआ समापन
- 16 May 2022