Highlights

इंदौर

तीन लाख की ब्राउन शुगर बरामद

  • 07 Nov 2022

इंदौर। ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 30 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत करीब 3 लाख की बरामद की गई है।  एक आरोपी मंदसौर जिले का रहने वाला है। वह मंदसौर से ब्राउन शुगर लाकर अपने इंदौर में रहने वाले दोस्त के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी करता था।
क्राइम ब्रांच की टीम टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो व्यक्ति एमवाय हास्पीटल के पीछे दरगाह के पास ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले है। टीम ने संयोगितागंज पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर रोहित पिता मोहनलाल सेन,नाहरगढ,मंदसौर एवं पंकज जाधव पिता विजय जाधव,स्कीम 78 विजय नगर को पकड़ा। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ संयोगितागंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।