इंदौर। क्राइम ब्रांच ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके पास से लूट का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चोरी का मोबाइल सस्ते दाम में बेचने के लिए घुम रहे हैं। इस पर एक टीम ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने बदमाशों के नाम पप्पू पिता सावन गुजराती निवासी बागड़ी मोहल्ला हवाबंगला द्वारकापुरी, बब्बू उर्फ अभिषेक पिता श्याम गुजराती निवासी हवाबंगला द्वारकापुरी और ओमप्रकाश पिता रंजू सिंह जाधव निवासी बुद्ध नगर मल्टी बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया है। पूछताछ में बदमाशों ने मोबाइल लुटना कबूला। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अन्नपूर्णा रोड पर दो माह पहले लूट की वारदात की थी। अन्नपूर्णा पुलिस ने अब बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा बढ़ाई है। पुलिस ने लुटेरों से एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया, जिसका उपयोग वारदात में किया था।
इंदौर
तीन शातिर मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, लूट का मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त
- 04 Nov 2022