शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर संपन्न हुआ पट्ट प्रतिष्ठा महोत्सव
इंदौर। हवा बंगला मेनरोड, द्वारकापुरी स्थित श्री शीतलनाथ मणिभद्र वीर जैन श्वेताम्बर मंदिर पर एक गरिमापूर्ण समारोह में मालव विभूषण आचार्य वीररत्न विजय एवं तपस्वी रत्न मुनिराज विजय पद्मभूषण रत्न सूरीश्वर की पावन निश्रा में स्नात्र पूजा एवं 18 अभिषेक के बाद चार प्रमुख तीर्थ स्थलों के पट्टों की प्रतिष्ठा की गई। उपस्थित सैकड़ों समाजबंधुओं ने भगवान के जयघोष के बीच अपनी खुशियां व्यक्त की।
शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ की ओर से अध्यक्ष संजय नाहर, उपाध्यक्ष सुशील कुकड़ा, सचिव चेतन भंडारी ने बताया कि इस मौके पर आचार्यश्री ने चारों तीर्थों की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थल हमारे लिए ऊर्जा, चेतना एवं प्रेरणा के केन्द्र हैं। हमारी नई पीढ़ी भी तीर्थ स्थलों के बारे में जानकर संस्कारित होगी। पूजा की विधि शैलेष वेलजीभाई शाह ने संपन्न कराई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इस अवसर पर मौजूद थे, जिन्होंने शहर में जैन समाज की सेवा गतिविधियों की प्रशंसा की और आचार्यद्वय के आशीर्वाद प्राप्त किए। महापौर ने कहा कि जैन समाज शहर में धर्म और संस्कृति को ऊंचे स्तर पर ले जा रहा है, जिससे समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी तेजमल बम, नवीनचंद्र सुराना, सतीश जी. जैन, ज्ञानचंद नाहर, रखबचंद सेखावत, श्रीमती समता तवेंचा, चेतना कुकडा एवं चंद्रकांता बम सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सेखावत एवं राहुल भंडारी ने किया। अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद भारत पारिख, कांतिलाल लूणावत, वर्धमान मुथा, संजय सौलंकी आदि ने किया। आभार माना उपाध्यक्ष सुशील कुकड़ा ने। नव श्रृंगारित मंदिर पर तीर्थाधिराज सिद्धाचल, गिरनारजी वीश स्थानक एवं यंत्राधिराज श्री सिद्धचक्र के पट्ट की प्रतिष्ठा होने के बाद दिनभर समाजबंधुओं का मेला जुटा रहा। इन चारों पट्ट के लाभार्थी होने का श्रेय संजय, मनोज, इशु नाहर, अजय-नीलम, अतुल-भावना, यश-लब्धि, विनीता, दर्शित जैन, मातेश्वरी धापूबाई शांतिलाल बोथरा, मनोरमाबाई, देवेन्द्र, सुनीता, दिव्येश-अंचला, दर्शिता, प्रियांश मेहता परिवारों ने लिया। समारोह में इन सबका श्रीसंघ एवं ट्रस्ट की ओर से सम्मान भी किया गया।
इंदौर
तीर्थ स्थल ऊर्जा, चेतना और प्रेरणा के केन्द्र
- 06 Dec 2022