Highlights

इंदौर

ताला तोड़कर ले भागे जेवरात और नकदी, अनेक स्थानों पर चोरों ने की वारदात

  • 28 Apr 2022

इंदौर। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वहीं लसूडिय़ा और खजराना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया।
पहली वारदात एमआईजी थाना क्षेत्र के विकास नगर में रहने वाले शंकर गौसर के यहां हुई। शंकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी के घर का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, चांदी के जेवरात और नकदी सहित माल ले गए। मंगलवार को जब फरियादी घर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। इसी प्रकार खजराना पुलिस ने मनोज किशोर मुमताजबाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। फरियादी की गाड़ी से सायलेंसर चोरी किया गया है। इस इलाके में पहले भी वारदात हो चुकी है। विदुर नगर में राजेश परमार (47) की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। घर का ताला तोड़कर सोने के हार, मंगलसूत्र, झुमकी, टाप्स और तकरीबन पौने दो लाख रुपए नकद चुरा लिए हैं। घर की छत से चोरों ने इंट्री की और बाद में सामान चुराकर ले गए। यहां से लाखों का माल चोरी गया है। शक है कि रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। उधर, लसुडिय़ा पुलिस ने सुख संपदा कालोनी के भारत भूषण की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया है। उनके घर का भी ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवरात ले गए। यहां से लाखों का माल चोरी गया है।