इंदौर। महू के लुनियापुरा में रहने वाला युवक बुधवार को सिमरोल थाना क्षेत्र के तालाब में डूब गया था। युवक को ढूंढने के लिए 36 घंटों से गोताखोरों और ग्रामीणों का सर्चिंग ऑपरेशन चलता रहा। गुरुवार को भी देर शाम तक सर्चिंग की गई, लेकिन तालाब में डूबे युवक की कोई खैर खबर नहीं थी।
ज्यादा रात होने के दौरान सर्चिंग रोक दी गई और शुक्रवार सुबह फिर से सर्चिंग करने का प्लान बनाया। गुरुवार रात एक बजे युवक का शव तालाब उतराते दिखा। जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने सूचना ग्राम के सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच ने तालाब में डूबे युवक लक्की चौहान के परिजनों को इसकी जानकारी दी।
जानकारी लगते ही परिजन मेंमदी पहुंचे तो तालाब के ऊपर शव उतराता देख बेसुध हो गए। ग्रामीण और परिजनों ने जैसे-तैसे शव को पानी से बाहर निकाला। जानकारी लगते ही सिमरोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया।
मृतक लक्की चौहान के चाचा भगवान चौहान का कहना है कि जब शव को पानी से बाहर निकाला तो लक्की के दांत टूटे हुए थे और चेहरे पर भी घाव के निशान थे। साथ ही पानी में 3 दिनों तक डूबे रहने से ना तो लक्की का शरीर फुला और ना ही हाथ पाव। हम पूरे मामले की जांच करवाना चाहते हैं। क्योंकि हमें शंका है कि लक्की के साथ कुछ गलत हुआ है। मामले में सिमरोल थाना प्रभारी भदोरिया का कहना है कि देर रात तालाब में से शव बरामद हुआ हैं। पीएम के लिए इंदौर अस्पताल भेजा गया है, मामले की जांच करवाई जा रही है।
इंदौर
तालाब में डूबे युवक की मौत के मामले में ... परिजन ने जताई हत्या की आशंका
- 04 Jun 2022