बहाना बनाकर बदमाशों ने रोका था, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में तेल कारोबारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वह कलेक्शन के रुपए लेकर अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात दो बदमाशों ने उसे एक्सीडेंट का बहाना बनाकर रोका और विवाद करने लगे। इस दौरान दो बदमाश और आ गए। व्यापारी को बातों में उलझाकर बदमाशों ने पीछे से डंडे व नुकीले हथियार से वार कर दिया और रुपयों से भरा बैग व एक्टिवा छिनकर भाग निकले। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश के लिए घेराबंदी की, लेकिन वे हाथ नहीं आए। आरोपियों ने एक्सीडेंट के बहाने रोका था। उन्हें बातों में उलझा कर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात लगभग पौने ग्यारह बजे सिका स्कूल के पास की है। फरियादी कमलेश पुत्र बद्रीप्रसाद वर्मा निवासी स्कीम-78 की शिकायत पर केस दर्ज किया है। कमलेश क तेल का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात को वह तेल के रुपये कलेक्शन कर लेकर आ रहे थे। जैसे ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के समीप पहुंचे सफेद रंग के स्कूटर पर आए दो लड़कों ने रोका और कहा कि तुम टक्कर मारकर भाग रहे हो। कमलेश घबरा गए और कहा कि उनकी गाड़ी से तो किसी की टक्कर नहीं हुई। आरोपितों ने बातों में उलझा लिया। थोड़ी देर बाद दो युवक और आ गए और कमलेश के सिर में डंडे से हमला कर दिया। आरोपित स्कूटर (एमपी 09एसई-0670) सहित छीन कर फरार हो गए।
इंदौर
तेल व्यापारी को हमला कर लूटा, हमला कर लाखों रुपए नकदी व एक्टिवा ले भागे
- 16 Nov 2022