Highlights

इंदौर

त्वरित सहायता संबंधी प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए डेली मॉनिटरिंग सिस्टम रहेगा

  • 17 Nov 2022

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
इंदौर। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने आज कलेक्टर कार्यालय में सीएम हेल्प लाइन तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सीएम हेल्प लाइन तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सीएम हेल्प लाइन तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों को प्रतिदिन देखें तथा उनका गंभीरता के साथ समुचित और सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में त्वरित सहायता संबंधी प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए डेली मॉनिटरिंग सिस्टम रहेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, श्री अभय बेड़ेकर, श्री आर.एस. मण्डलोई, श्रीमती सपना लोवंशी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने सीएम हेल्प लाइन तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि दर्ज प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की उदासीनता, लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आने वाले आवेदनों का निराकरण हर हाल में समय सीमा में हो।  बैठक में उन्होंने आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को स्कॉलरशीप समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग संबंधी कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।