Highlights

इंदौर

... तो हो जाती पेट्रोल पंप पर डकैती

  • 25 Jul 2022

हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर। यदि लसूडिय़ा पुलिस समय रहते सक्रिय नहीं होती तो एक पेट्रोल पंप पर बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी करते हुए बदमाशों को धरदबोचा और इनके पास से हथियार भी बरामद किए। पकड़ाए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एम आर 11 के पास बदमाश हथियारों से लैस होकर वारदात करने की योजना बना रहे हैं इस पर टी आई के निर्देश पर उप निरीक्षक दंडोतिया के नेतृत्व में पुलिस ने यादव पेट्रोल पंप के पास बनी टापरी कि घेराबंदी कर आरोपी रवि पिता भूपेंद्र सिंह राजपूत निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल मुकाम आलोक नगर, रुपेश पिता प्रकाश बंजारा निवासी पीथमपुर,रिंकू पिता गणेश हलवाई निवासी किशनगंज, सूरज पिता राजेश डाबरिया निवासी मऊ और दीपक सिंह पिता नारायण सिंह चौहान निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि वह यादव पैट्रोल पंप डकैती डालने की योजना बना रहे थे सभी के खिलाफ धारा 399 402 और 25,27 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज कर है। पूछताश कि जा रही है।