Highlights

देश / विदेश

तमिलनाडु बस हादसा: 7 की मौत

  • 01 Dec 2025

तमिलनाडु में भीषण बस दुर्घटना, जिसमें सात लोगों की जान चली गई और 40 लोग घायल हुए, थिरुपथुर में हुई दो सरकारी बसों की सीधी टक्कर का परिणाम है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई है।
तमिलनाडु के थिरुपथुर के पास रविवार को दो सरकारी बसों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और लगभग 40 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, एक बस कराईकुडी जा रही थी और दूसरी मदुरै, जब वे थिरुपथुर के पास सड़क पर टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री गाड़ियों के अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों और आपातकालीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को शिवगंगा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आपातकालीन सेवाएं अभी भी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं, और इस रास्ते पर यातायात की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
साभार प्रभासाक्षी