Highlights

इंदौर

तलवार से किया हमला

  • 25 May 2023

इंदौर। बेटमा में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसके भाई और भतीजे ने तलवार से हमला कर िदया। आरोपियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में आरोपियों ने हमला कर दिया। ओमप्रकाश पिता रमेशचंद्र निवासी ग्राम रोलाय की शिकायत पर अनिल और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका भाई से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है वह घर पर था इसी दौरान भाई और भतीजा आ गए। उसके घर में जबरदस्ती घुस गए और जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे उसने विरोध किया तो आरोपियों ने डंडे और तलवार से हमला कर दिया। जब कनकलता उसे बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोग वंहा पर पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव किया और उसे अस्पताल ले आए पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।