इंदौर। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का आपरेशन प्रहार जारी है। कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र एवं एडिशनल कमिश्नर ,क्राइम राजेश हिंगणकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत विशेष इनफारमर्स की टीम को भी सक्रिय किया गया है। इनसे मिली सूचना के बाद क्राइम ब्रांच कार्रवाई करते हुए प्रतिदिन मादक पदार्थ के तस्करों को गिर तार कर रही है। आपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच ने एक शातिर बदमाश को गांजे और ब्राउन शुगर के साथ गिर तार किया है। इसकी कीमत 2.90 लाख रुपए बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने बताया गया कि एक संदिग्ध मादक पदार्थ लेकर तेजाजीनगर के लि बोदी नायता मुंडला रोड से तस्करी के लिए जाने वाला है। टीम ने तेजाजी नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पाट पर छापा मारा। पुलिस टीम को देखने के बाद संदिग्ध वहां से भागने लगा तब पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबौचा। इसका नाम महेश पाल उर्फ बंटी पिता श्याम लाल पाल ,शिवधाम कॉलोनी लि बोदी बताया गया है। इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से दो किलो गांजा और 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी महेश पाल का पुराना आपराधिक रेकार्ड भी मिला है। उसने बताया कि वह खुद भी नशे का आदी है और आसपास भी ब्राउन शुगर और गांजा सप्लाय करता है। आरोपी के खिलाफ तेजाजी नगर पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
इंदौर
तस्कर से गांजा और ब्राउन शुगर बरामद
- 14 Jun 2022