Highlights

इंदौर

थाने में खुद का सिर फोड़ा, केस दर्ज

  • 10 Feb 2023

इंदौर। मल्हारगंज थाने में मारपीट के एक मामले की विवेचना के लिए बुलाए गए, आरोपी के पिता द्वारा थाने में हंगामा खड़ा करते हुए विवेचना कक्ष में खुद के सर पर चोट पहुंचाई। इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक प्रधान आरक्षक संजय कुमार मारपीट के एक अपराध में आरोपी हर्ष पिता महेंद्र सिंह को थाने तलब किया था । जहां हर्ष का पिता महेंद्र सिंह परिहार पहुंचा तथा विवेचक कक्ष में उसकी प्रधान आरक्षक संजय से बहस हो गई। इस दौरान विवेचक अधिकारी का आरोप है कि आरोपी द्वारा उसे अपशब्द कहे गए और उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर खुद से अपना सर लोहे की टेबल पर दे मारा। जिससे उसे गंभीर रूप से चोट आई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महेंद्र सिंह परिहार निवासी संगम नगर के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित उपद्रव करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज हुआ।