Highlights

इंदौर

थम गई बारिश, खिली धूप, सुबह से बादल छाए, अब बूंदाबांदी की संभावना

  • 22 Jul 2022

इंदौर। रुक-रुक कर कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर पिछले दो दिन से थम सा गया है। बुधवार को भी आसमान में दिनभर बादलों की छटा छाई रही लेकिन बरसी नहीं इसके अलावा गुरुवार को सुबह खिलने वाली धूप तक के दर्शन लोगों को दिए। हालाकि शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी गुरुवार को भी हुई जिसके बाद मौसम खुशनुमा सा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन तक झमाझम बारिश के कोई संकेत नहीं है। इस बीच तापमान में भी कोई परिवर्तन नहीं रहेगा। उधर, शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे और दिन में बूंदाबांदी की संभावना है। इस मौसम में शहर में अब तक कुल 18 इंच बारिश हो चुकी है। हालाकि पश्चिम, पूर्व तथा मध्य शहर में आंकड़े अलग-अलग बताए जा रहे हैं। जुलाई माह का आंकड़ा तीन दिन पहले ही पूरा हो गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 3-4 दिनों तक बारिश नहीं होगी। गुरुवार को भी मौसम पूरी तरह से साफ रहा तथा आसमान में धूप भी खिली दिखाई दी। हालाकि ठंडक आने के बाद मौसम में उमस से काफी राहत लोगों को मिली है।