Highlights

खेल

द. अफ्रीका का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया

  • 04 Oct 2022

इंदौर । भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और तीसरे मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
16 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे विश्वकप से पहले अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की असली परीक्षा होनी है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को तीसरे मैच से आराम दिया जा सकता है।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋभष पंत या सूर्यकुमार यादव पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इंदौर में इससे पहले दो टी-20 मैच 2017 और 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया है। कोहली जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। विश्वकप के लिए भारतीय टीम छह अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। विराट और राहुल गुरुवार को ही मुंबई में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 
टीम में कोई रिजर्व बल्लेबाज नहीं होने से शाहबाज अहमद को टीम में मौका मिल सकता है। मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक गेंदबाज को भी खिलाया जा सकता है। ऋषभ पंत को इस सीरीज में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। दिनेश कार्तिक ने दूसरे मैच में सात गेंदें खेलीं। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों को ऊपरी क्रम में खिलाया जा सकता है।
अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज जीती है। 12 महीने पहले यूएई में हुए टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम शुरुआती दौर में बाहर हो गई थी। इस बार टीम में सुधार दिख रहा है। एशिया कप के बाद शीर्ष भारतीय बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है।
रविवार को हुए मैच में केएल राहुल ने अपना स्ट्राइक रेट सुधारा। विराट कोहली ने 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। कप्तान रोहित ने भी पहले ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावी पारी खेली है।
साभार अमर उजाला