फूटी कोठी क्षेत्र से होगी कार्रवाई की शुरूआत
इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर व्यापार न करें। निगम की टीम व्यापारियों को पहले समझाईश देगी और उसके बाद रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की शुरूआत फूटी कोठी क्षेत्र से होगी। इसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई शुरू होगी।
महापौर भार्गव ने कल हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा रोड होते हुए फूटी कोठी चौराहा तक के मार्ग का निरीक्षण किया। निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल व अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। महापौर ने उक्त मार्गों पर कई स्थानों पर रुक कर व्यापारियों से चर्चा की और उन्हें समझाईश दी कि वे दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान न रखें। फूटी कोठी चौराहा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान महापौर ने चौराहे के समीप रिक्त पडी भूमि पर मजदूरों के लिए शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि फूटी कोठी क्षेत्र में आगामी तीन दिनों तक नगर निगम के मार्केट विभाग की टीम द्वारा व्यापारियों को दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान नहीं रखने के लिए समझाईश दी जाएगी। इस संबंध में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी टीम दुकानदारों को जानकारी देगी। तीन दिनों के बाद यदि कोई दुकानदार निदेर्शों का पालन नहीं करता पाया गया तो मार्केट विभाग और रिमूवल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर रखा सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इंदौर
दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रख कर व्यापार करने वालों पर होगी सख्ती
- 10 Dec 2022