इंदौर। सिल्वर मॉल में आज सुबह एक प्लायवुड की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास की दुकानों तक भी पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना के चलते हड़कंप मच गया था।
जानकारी के अनुसार आज सुबह दुकान से धुआं बाहर निकलता देख यहां से गुजरने और चौकीदार करने वाले लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर फाइटर वाहनों के साथ टीम को मौके पर रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम के आने के पहले ही दुकान को आग ने पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। मॉल की दूसरी दुकानों में में भी आग लगने का खतरा था। आग ने पास की एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। चार घंटे के बाद आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया, लेकिन उसे पूरी तरह से बुझाने के लिए दुकान से सामान निकालकर आग को बुझाया गया। फायर ब्रिगेड ने जेसीबी भी बुलाई थी ताकि दुकान का सामान बाहर निकालकर आग को बुझाया जा सके। आग नेशनल प्लायवुड दुकान में लगी थी। यहां पर कितने का माल जला इसका पता नहीं चल सका है। वहीं आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
इंदौर
दुकान में भीषण आग, मचा हड़कंप
- 14 Jul 2022