Highlights

इंदौर

दुकानदारों में विवाद, मारपीट

  • 20 Dec 2022

इंदौर। जेल रोड इलाके में मोबाइल डिस्प्ले चेंज करने की कीमत को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुए विवाद में एक दुकानदार ने दूसरे के साथ मारपीट करते हुए उस पर बॉटल फेंक मारी। थाना एमजी रोड पुलिस के मुताबिक विकास पिता रमेश ङ्क्षसघई निवासी छत्रपति नगर की रिपोर्ट पर आरोपी सद्दाम निवासी चंदन नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जेल रोड दोनों की यूरो मार्केट में दुकानें हैं। किसी ग्राहक के मोबाइल का डिस्प्ले चेंज करने की कीमत कम-ज्यादा बताने की बात पर से विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी ने फरियादी को गालियां देकर बॉटल फेंक कर मारी और जान से मारने की धमकी दी।

होटलकर्मी को पीटा
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार ने होटल करने के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। दिलीप अहिरवार ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बर्फानी धाम के स्थित लैंडमार्क होटल में वह साफ-सफाई का काम करता है। कल होटल के एक कमरे में जब वह बाथरूम साफ करने गया तो इसी दौरान वहां ठहरे धर्मेंद्र जाधव, पूजा वर्मा और शुभम यादव ने उसे बुलाया और कहने लगे कि वह कमरे में अंदर कैसे घुसा। इस पर दिलीप ने कहा कि उन्होंने ही उसे बुलाया था तो इसी बात को लेकर तीनों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

हजारों रुपए जेवरात चोरी
इंदौर। पलंग पेटी में रखे जेवरात अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। बाणगंगा पुलिस को अंजू तिवारी ने रिपोर्ट में बताया 10 दिन पूर्व सोना-चांदी का जेवर पलंग पेटी में रखे थे। अगले दिन रिश्तेदार के घर चली गई थी। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उक्त लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार राऊ थाना क्षेत्र में अंकित राजपूत निवासी गणेश विहार कॉलोनी किसी काम से घर से बाहर गए थे तभी अज्ञात बदमाश ताला काटकर सोने-चांदी के जेवर सहित गैस की टंकी और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी के एक अन्य मामले में