इंदौर। दास बगीची के पास दो गोडाउन में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस फायर ब्रिगेड को रात्रि 11.35 बजे सूचना मिलते ही दम काले दास बगीची की गली में पहुंची तो वहां गोडाउन जल रहा था उसने पास के एक अन्य गोडाउन को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग बुझाने में 50 हजार लिटर पानी का उपयोग किया गया। गोडाउन मालिक प्रमोद पिता बालकिशन अग्रवाल के मुताबिक उसने गोडाउन रेखा प्रति सुनील जैन और अनिल पिता मदन मोहन महेश्वरी को किराए पर दे रखा है दोनों ने गोडाउन को ऑफिस बनाया है और आग कैसे लगी हां अभी स्पष्ट नहीं है इसी प्रकार रात्रि 12.20 बजे अनूप टॉकीज के पास एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई सूचना पर फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी पहुंचे और 2000 लीटर पानी और फोन का उपयोग कर आग पर काबू पाया।
आग में लाखों का माल जला
इंदौर। दास बगीची के पास दो गोडाउन में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस फायर ब्रिगेड को रात्रि 11.35 बजे सूचना मिलते ही दम काले दास बगीची की गली में पहुंची तो वहां गोडाउन जल रहा था उसने पास के एक अन्य गोडाउन को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग बुझाने में 50 हजार लिटर पानी का उपयोग किया गया। गोडाउन मालिक प्रमोद पिता बालकिशन अग्रवाल के मुताबिक उसने गोडाउन रेखा प्रति सुनील जैन और अनिल पिता मदन मोहन महेश्वरी को किराए पर दे रखा है दोनों ने गोडाउन को ऑफिस बनाया है और आग कैसे लगी हां अभी स्पष्ट नहीं है इसी प्रकार रात्रि 12.20 बजे अनूप टॉकीज के पास एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई सूचना पर फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी पहुंचे और 2000 लीटर पानी और फोन का उपयोग कर आग पर काबू पाया।
पुलिस कमिश्नर ने ली स्टूडेंट की क्लास
इंदौर। आइडियल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा लक्ष्य संधान श्रंखला के अंतर्गत अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र तथा विशेष अतिथि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ भरत शर्मा विद्यार्थियों से रूबरू हुए। पुलिस कमिश्नर मिश्रा ने विद्यार्थियों को नशे खास तौर पर डग्स से बचकर रहने को कहा। क्योंकि इसी से अपराध की शुरूआत होती है। स्टूडेंट्स अपनी भौमिक सफलता के साथ साथ मानवीय संवेदनाओं को भी कायम रखें माता-पिता और शिक्षकों से अपने मन की बात सजा करें । विशेष अतिथि डॉ भरत शर्मा ने कहा कि आप अपनी क्षमताओं और संसाधनों का उपयोग करें । इसमें ऐसे मित्रों का चयन करें जो उनकी कमियों को दूर करें और उन्हें सही राह दिखाएं । कार्यक्रम का संचालन नीरज वर्मा ने किया तथा आभार छात्र रित रिहान यादव ने माना । डायरेक्टर अवधेश तिवारी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।