इंदौर। सिंधी कॉलोनी में महिला के गले से बदमाश चेन लूटकर भाग गए थे। क्राइम ब्रांच ने दो लुटेरों को पकड़ा है। इनसे वारदात में प्रयुक्त बाइक और दो सोने की चेन बरामद की है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि जूनी इंदोर थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी बाजार में 5 मई को एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन खिंचकर भाग गए थे। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में की थी। इस वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें बदमाश नजर आ रहे थे। जांच पड़ताल के बाद दो लुटेरे उज्जवल पिता महेन्द्र पिपलाजे निवासी अमर पैलेस कालोनी और करण उर्फ लड्डू पिता मोरसिंह तवर निवासी पवनपुत्र नगर को पकड़ा गया। इनके कब्जे से दो सोने की चेन बरामद की गई है, जिसकी कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अन्य वारदातें भी कबूली हैं, जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है।
युवती से छेड़छाड़
इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने ङ्क्षरकू राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे रास्ते में मिल गया था। उनसे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। उन्होंने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके साथ में छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
टक्कर के बाद पीटा
इंदौर। एक युवक को पहले तो बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दिया और जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि शाहिद पिता अब्दुल गन्नी निवासी गीता चौक ने शिकायत दर्ज कराई वह हाईराइज बिल्ंिडग के सामने खड़े गणपति के मंदिर के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान एक स्कूटर क्रमांक एमपी 09-यूएफ-5174 सामने से आया और फरियादी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। गिरने से सिर व बाएं हाथ की उंगलियों में चोट आई। फरियादी ने देख कर गाड़ी चलाने का बोला, इस पर स्कूटर सवार दोनों युवक उसके साथ गाली देने लगे। विरोध किया तो दोनों ने मिलकर शाहिद की पिटाई कर दी।