- प्रतिबंधित नशीली दवा है कोडीन फॉस्फेट सिरप
इंदौर। कोडीन फॉस्फेट सिरप प्रतिबंधित नशीली दवा होने के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बेची जा रही है। पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर इनके पास से 150 बॉटल सिरल की बरामद की है। ये प्रति बोतल 500 के हिसाब से बेच रहे हैं।
लसूडिय़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोडीन फॉस्फेट सिरप की बॉटल अवैध रुप से क्षेत्र में बेची जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश द तो दो युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने इनके नाम वसीम पिता एहसान अब्बासी निवासी जूना रिसाला सदर बाजार और समद पिता महमूद निवासी जूना रिसाला सदर बाजार बताया है। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 बॉटल प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया वसीम आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार रखना, चोरी जैसे पूर्व में 12 अपराध सदर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वसीम अब्बासी अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से कोडीन फॉस्फेट सिरप की बोटल तस्करों को बिक्री कर रहा था, जिससे आरोपी तस्कर खरीद कर आमजन को नशे की आदत लगाते हुए ऊंचे दामों में शहर में तस्करी करना किया स्वीकार। लसूडिय़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इंदौर
दो तस्कर से सिरप की 150 बाटल जब्त
- 23 Jul 2022