Highlights

इंदौर

दो दिन में सिर्फ नौ नंबरों पर लगी बोली

  • 09 Nov 2022

इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी चल रही है। दो दिन तक केवल नौ नंबरों पर बोली लगी है। किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं है। हालांकि, पिछली बार बिना बिके 0007 और 9999 पर बोली लगी है। उम्मीद है कि आज और कल यानि गुरुवार को दावेदारों की संख्या बढ़ेगी। कल बोली का अंतिम दिन है।
पिछले सप्ताह ही नई सीरीज एमपी 09 जेडएफ के नंबरों को अपलोड कर दिया गया था। इसका 0001 नंबर चार लाख एक हजार में बिक गया था, लेकिन इसे लेकर उत्साह नहीं है। दीपवाली पर जो कारें बिकी थीं, उनके नंबर बिक गए हैं। इससे आशंका है कि इस बार कम नंबर ही बिकेंगे। हालांकि, डीलरों का कहना है कि त्योहारी सीजन बीतने के बाद भी हम लोगों के पास अच्छी बुकिंग है। चूंकि, कारों की मांग ज्यादा और स्टाक कम था, इसलिए हमें अभी भी डिलीवरी देनी है। जैसे जैसे गाडिय़ां आती जा रही हैं, हम गाड़ी डिलीवरी करते जा रहे है। लोग अपना मनपसंद नंबर भी ले रहे हैं। पिछली नीलामी में कुल 39 नंबर ही बिके थे। एक सीरीज में 350 से अधिक वीआइपी नंबर होते हैं।
गौरतलब है कि 22 अगस्त से नंबरों की नीलामी प्रक्रिया आसान हो गई है। पहले यह माह में केवल दो बार होती थी, लेकिन अब यह साप्ताहिक हो गई है। सोमवार से नीलामी शुरू होकर गुरुवार शाम पांच बजे तक चलती है। अगर किसी नंबर पर प्रतिस्पर्धा नहीं होती है तो साढ़े पांच बजे परिणाम घोषित कर दिया जाता है। नई व्यवस्था में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक ही सीरीज करने से लगभग हर माह ही नई सीरीज आ रही है। जिनके प्रमुख नंबर हर माह ही बिक जा रहे हैं।