Highlights

इंदौर

दोनों बड़े आयोजनों के लिए अलग-अलग थीम पर होगी ब्रांडिंग

  • 30 Nov 2022

इंदौर। जनवरी माह में इंदौर में दो बड़े आयोजन होने वाले हैं। दोनों बड़े आयोजनों के लिए अलग-अलग थीम पर ब्रांडिंग होगी। पहले शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ब्रांडिंग की जाएगी। इसके बाद सभी होर्डिंगों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की ब्रांडिंग के पोस्टर लगाए जाएंगे। यह पोस्टर एक रात में बदले जाएंगे। शहर में कई स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े कटआउट भी लगेंगे।
जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा। 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) होनी है। दोनों आयोजनों के प्रमोशन की थीम तैयार की जा रही है। दोनों कार्यक्रमों के प्रमोशन के लिए शहर में कई होर्डिंग लगाए जाएंगे। होर्डिंग में पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ब्रांडिंग होगी। इसके बाद समिट की ब्रांडिंग की जाएगी। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास (एमपीआइडीसी) के एमडी मनीष सिंह ने ब्रांडिंग का काम देख रहे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तैयारी इस तरह से रखी जाए, ताकि प्रवासी भारतीय सम्मेलन खत्म होने के बाद तुरंत समिट के होर्डिंग लगाए जा सकें। शहर की शासकीय इमारतों पर भी होर्डिंग लगाए जाएंगे।
प्रदेश की ज्यादा योजनाएं रहेंगी शामिल
ग्लोबल इंवेस्टर समिट में प्रदेश के साथ ही शहर की प्रमुख योजनाओं की ब्रांडिंग होगी। इसमें प्रदेश से 70 प्रतिशत योजनाएं और शहर की 30 प्रतिशत योजनाओं को स्थान दिया जाएगा। शहर की योजनाओं में स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। इंटरनेट मीडिया पर भी कार्यक्रम के प्रमोशन के लिए अभियान चलेगा।