नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई। आयोजन के दौरान, प्रधान मंत्री ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन भी किया और 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह क्रूज वाराणसी से चलकर 51 दिनों में भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों से होते हुए 25 नदियों को पार करता हुआ 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस क्रूज में स्विस पर्यटक सवार होकर यात्रा करने वाले हैं। गंगा विलास क्रूज में वे सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जो किसी फाइव स्टार होटल में रहती हैं।
गंगा विलास क्रूज दुनिया का सबसे लंबा क्रूज और आज पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के बाद 51 दिनों के सफर के लिए निकल पड़ा है। इस यात्रा के दौरान क्रूज 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा और भारत के पांच राज्यों के अलावा बांग्लादेश के कुछ हिस्सों से होकर भी गुजरेगा। क्रूज की यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होगी और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगी।
तीन डेक वाला जहाज 62 मीटर चौड़ा और 12 मीटर चौड़ा है। राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (NW1) को जोड़ने के अलावा जिसमें ब्रह्मपुत्र पर गंगा और राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (NW2) शामिल हैं, क्रूज 25 नदियों को पार करेगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को पीएम मोदी ने किया रवाना

- 13 Jan 2023