सम्मेलन में 400 से अधिक प्रत्याशी पहुंचे मंच पर
इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ के तत्वावधान में राजमोहल्ला स्थित खालसा महाविद्यालय परिसर में चल रहे सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन में आज का दिन गहमा-गहमी से भरपूर रहा। पूरे दिन चले परिचय के दौर में कोई 400 प्रत्याशियों एवं पालकों ने मंच पर पहुंचकर अपनी बात रखी। किसी को नौकरीपेशा जीवन साथी चाहिए तो किसी को शुद्ध गृहिणी की जरूरत है। किसी को साफ्टवेयर इंजीनियर चाहिए तो किसी को विदेश में अपने साथ बसने के लिए जीवन साथी। कुल मिलाकर सभी प्रत्याशियों ने खुलकर अपनी अपेक्षाएं बताई। सोमवार को सम्मेलन में अधिक उम्र एवं पुनर्विवाह के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए विशेष सत्र आयोजित होगा। इस सम्मेलन का आज भी सवा लाख से अधिक लोगों ने सारी दुनिया में घर बैठकर सीधा प्रसारण देखा।
आयोजन समिति अध्यक्ष अनमोल तिवारी एवं महासिचव आशुतोष दुबे ने बताया कि विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, हृदयेश दीक्षित, पं. सुदेश तिवारी, नितिन पांडे, गोलू शुक्ला, पार्षद भारत रघुवंशी, मुकेश शर्मा एवं रवीन्द्र दुबे तथा अन्य अतिथियों ने सुबह दीप प्रज्वलन कर दूसरे दिन की कार्यवाही का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत अनमोल तिवारी, आशुतोष दुबे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने किया। रविवार होने के कारण आज सुबह से देर शाम तक खालसा महाविद्यालय परिसर समाज बंधुओं की मौजूदगी के कारण खचाखच भरा रहा। सम्मेलन स्थल पर ज्योतिष, कम्प्यूटर, नवीन पंजीयन, सम्पर्क कक्ष एवं मिलन कक्ष सहित अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। रविवार को सुबह से लेकर शाम तक परिचय का मेराथन दौर चला, जिसमें 400 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच से अपने परिचय दिए। सम्मेलन 16 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक चलेगा।
इंदौर
दिनभर चला परिचय का मेराथन दौर
- 14 Nov 2022