Highlights

इंदौर

दिनभर तक भीगता रहा शहर

  • 20 Jul 2022

आज सुबह से फिर मौसम सुहावना, बादल छाए, बरसे नहीं
इंदौर। शहर में सोमवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुककर मंगलवार शाम तक चलता रहा और इस दौरान पूरे शहर में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही शहर के पश्चिम में कुल 17.1 इंच, मध्य में 22.2 इंच और पूर्व में 18.9 इंच बारिश रिकार्ड हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना जताई थी लेकिन सुबह से मौसम बनने के बाद कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा। वहीं बुधवार की सुबह से मौसम सुहावना रहा और आसमान पर बादल तो छाए, लेकिन बरसे नहीं।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई और कल दिन का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण कल इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन दिन शहर में हल्की बारिश की स्थिति ही बनी रहने की संभावना है, वहीं इस दौरान बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक और कम दबाव के क्षेत्र के कारण 24 से 27 जुलाई के बीच एक बार फिर शहर में अच्छी बारिश की संभावना है।