Highlights

इंदौर

दो पेटी अवैध शराब पकड़ी

  • 05 Jul 2022

अनेक स्थानों पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
इंदौर। निकाय चुनाव का सोमवार शाम शोर थमते ही अब वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने रात में दो पेटी देशी शराब पकड़ी। गाडी छोड़कर भागे युवकों का पता नहीं चला।
मिली जानकारी के अनुसार गाडी मूसाखेड़ी क्षेत्र में शराब सहित गाड़ी पकड़ाई है। बताया जाता है कि गाडी आईडीए कॉलोनी रवि नगर में शराब छोडऩे जा रही थी। सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके से गाडी को पकड़ा और आजाद नगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जवानों को देख शराब छोड़कर लोग भाग निकले। कांग्रेसियों का आरोप है कि शराब भाजपा प्रत्याशी बंटवाने के लिए मंगवाई गई थी। हालांकि पुलिस ने इस बात की अभी पुष्टि नहीं की है। इसी प्रकार पुलिस राऊ ने संजयनगर राऊ से लखन पिता शंकरलाल परमार को अवैध शराब के साथ पकड़ा। खजराना पुलिस ने तंजीम नगर निवासी शेख मुस्तकीम से कच्ची शराब जब्त की। कृष्णा होटल सरवटे के पुष्पेंद्र को भी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। लोखंडे पुल के पास से गोमा की फैल में रहने वाले महेश को अवैध शराब के साथ पकड़ा। परदेशीपुरा के बबलू उर्फ शिवदास को भी नूतन स्कूल से अवैध शराब ले जाते गिर तार किया। नेहरु नगर का मनीष एमजी रोड से 200 क्वार्टर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। किशनगंज पुलिस ने आंबा चंदन निवासी रामसिंह को अवैध शराब ले जाते पकड़ा। खुडैल पुलिस ने ग्राम सनावदिया से मांगीलाल को और गौतमपुरा पुलिस ने ग्राम गोकुलपुरा के गब्बू चौहान को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
11111111111111