राजबाड़ा समेत कई स्थानों पर पैर रखने की जगह नहीं मिली, आकर्षक डिस्काउंट समेत अन्य आकर्षक उपहार भी
इंदौर। धन वैभव की कामना को लेकर दीप प्रज्वलित कर मनाया जाने वाला दीपावली का त्यौहार अगले सप्ताह के पहले ही शुरु हो जाएगा। दीपावली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है लिहाजा इसकी तैयारियां एक सप्ताह पहले से ही शुरु हो जाती है। अगले शनिवार को ही धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा और छुटिट्यां भी इसी दिन से शुरु होगी लेकिन तैयारियों की उमंग एक सप्ताह पूर्व ही देखने को मिली। दीवाली से पूर्व रविवार को बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर के मुख्य बाजार राजवाड़ा, रानीपुरा, सराफा, कपड़ा मार्केट आदि बाजारों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। इसके अलावा इलेक्ट्रेनिक बाजारों जैसे जैल रोड़ आदि स्थानों पर भी जमकर मोबाइल आदि की खरीदारी की गई।
दुकानदारों ने लगा रखे हैं ऑफर के बोर्ड
दीपावली पर खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए दुकानदारों ने कई प्रकार के ऑफर दे रखे हैं। कई जगहों पर जहां आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं कई स्थानों पर इएमआई सुविधा भी आकर्षक दर पर दी जा रही है। जेल रोड़ समेत कई बाजार त्योहार पूर्व खरीदारी के लिए सजा दिए गए हैं। ताकि इन आसान आफरों के जरिए ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
इंदौर
दीपोत्सव से पूर्व अवकाश के दिन खरीदारों की भीड़
- 17 Oct 2022