इंदौर। आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं अंतराष्ट्रीय जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए, शहर में और बेहतर पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था एवं इस दौरान कार्यप्रणाली उच्च स्तर की हो इसके चलते पुलिस भी अपनी तैयारी कर रही है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर परिस्थिति में बेहतर कार्यवाही हेतु, संबंधित सभी बातों से अवगत करवाने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में विजय नगर, खजराना एवं परदेशीपुरा अनुभाग के सहायक पुलिस आयुक्त, अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों व स्टाफ तथा कंट्रोल रूम व डीआरपी लाईन के स्टाफ के लिये एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया पर किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं अंतराष्ट्रीय जी-20 समिट के दौरान बेहतर कार्यप्रणाली हेतु आवश्यक संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इंदौर
दो प्रमुख आयोजनों को लेकर पुलिस की तैयारी, कंट्रोल रूम पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण
- 16 Dec 2022