Highlights

देश / विदेश

द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिय चौधरी ने अब ईवीएम पर ही उठा दिया सवाल

  • 18 Nov 2025

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरी बार करारी हार झेलने वाली द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिय चौधरी ने अब ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे गृह जिले में ईवीएम की पोल खुल चुकी है। हर दिन दरभंगा के अनेक वोटर फ़ोन कर रहे हैं, मिलने आ रहे हैं। मैं ख़ुद हर बूथ पर आपसे मिलने आऊंगी। पुष्पम ने दावा किया कि उन्हें साजिश के तहत हराया गया है। वोट चोरी की गई है। इसीलिए इस बार वह ईवीएम की पोल खोल कर रहेंगी। 
पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि दरभंगा के सभी प्रबुद्ध वोटरों से अपील किया है कि वह मुझे संपर्क कर बताएं कि किस बूथ, वार्ड या पंचायत में उन्होंनें मुझे वोट किया था। एक फॉर्म सारे वोटर को भेजा जा रहा है। न्यायालय और वैधानिक सारे रास्ते अख़्तियार किए जाएंगे। लेकिन, सबसे बड़ी अदालत तो जनता की ही अदालत है। चलिए दरभंगा को चोरों से मुक्ति दिलाते हैं और देश का लोकतंत्र बचाते हैं। इससे पहले पुष्पम प्रिया ने दावा किया था कि दरभंगा के किसी भी बूथ पर आज पेपर बैलेट से चुनाव करा लें। यदि उसका वोट ईवीएम पर आए वोट के बराबर रहा या निकट भी रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। ईवीएम में वोट चुराने से पहले नॉन-बिहारी एजेंट को जानकारी नहीं दी गई कि इस शहर में 50 साल से राजनीति कर रहे मेरे परिवार के ही हज़ारों वोट हैं।
साभार अमर उजाला