इंदौर। गत दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आए कार्तिक आर्यन एवं उनकी टीम के साथ ही इवेंट्स मैनेजर के साथ भी दो पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया। इसे लेकर इवेंट मैनेजर रोहित अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को शिकायत की है।
इंवेट्स मैनेजर ने बताया कि इंदौर में कार्तिक आर्यन के कई इवेंट्स हुए। इसमें 5 हजार से ज्यादा फैंस शामिल हुए। ट्रेजर आईलैंड मॉल में मुंबई और इंदौर की हमारी टीम के सदस्य भीड़ में से वापस कलाकार को लेकर जाने लगे । इसी दौरान मुंबई के एक सदस्य को सिविल ड्रेस में खड़े एक व्यक्ति को हल्का सा धक्का लग गया। इसके बाद तो उन लोगों ने अपशब्द के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। दोनों पुलिसकर्मी खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए। किसी तरह हम लोग वहां से निकले। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
इंदौर
दो पुलिसकर्मियों की कमिश्नर से शिकायत
- 31 Jan 2023