इंदौर। रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वासुमित्र समाज सेवा समिति ने कालेजों की छात्राओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया। इसके तहत छात्राओं को स्वदेशी बिजली की झालर बनाना सिखाया। दस दिन का शिविर कालेजों में लगाया, जिसमें अधिकांश माता जीजाबाई कन्या अनुसूचित जनजाति होस्टल की छात्राएं है। शिविर के दौरान बनाई विद्युत झालर की प्रदर्शनी लगाई गई। गुरुवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में दीपावली पर इमारतों को रोशन करने वाली इन झालरों का प्रदर्शन किया। उद्घाटन करने आई कुलपति डा. रेणु जैन ने कहा कि स्कील इंडिया प्रोग्राम को लेकर विद्यार्थियों को कौशल आधारित प्रशिक्षण लेना चाहिए। ताकि स्वरोजगार के अवसर बढ़ते हैं। इन दिनों कई शैक्षणिक संस्थान और समाजिक संगठन यह तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य करने में लगे है। समिति की सदस्य ग्रीष्मा त्रिवेदी और उर्मिला मुजाल्दे ने बताया कि जनजाति बच्चियों ने बनाई गई दिवाली के दीये, साज सज्जा व आकर्षक बिजली की झालरों की प्रदर्शनी लगाई गई।
इंदौर
दीपावली पर इमारतों को रोशन करने के लिए छात्राओं ने बनाई झालर
- 22 Oct 2022