Highlights

इंदौर

दीपावली पर सबसे ज्यादा बिजली की खपत इंदौर में रही

  • 27 Oct 2022

इंदौर।  रोशनी का त्योहार दीपावली पर प्रदेश में बिजली की मांग पिछले साल की तुलना में कम रही। बात यदि प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनी में हो तो सबसे ज्यादा इंदौर की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में बिजली की खपत हुई। वहीं सबसे कम जबलपुर की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में मांग रही। जबकि  दीपावली पर प्रदेश में 9340 मेगावाट बिजली की मांग रही।
इंदौर में पिछले साल से ज्यादा मांग रही बिजली की  
जानकारी के मुताबिक इंदौर की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक बिजली की मांग थी। इस साल पश्चिम क्षेत्र कंपनी ने 3305 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज हुई, जबकि पिछले साल यह मांग 3250 मेगावाट थी। इसी प्रकार जबलपुर में पिछले साल की तुलना में बिजली की मांग 12 प्रतिशत अधिक थी लेकिन इस साल के दशहरे की तुलना में कम बिजली की मांग थी। बताया गया है की बिजली की दीपावली पर निर्बाध आपूर्ति की गई। कहीं भी किसी तरह का व्यावधान नहीं हुआ।
 बिजली की मांग प्रदेश में 9340 मेगावाट थी
दीपावली  के दिन शाम के वक्त बिजली की मांग प्रदेश में 9340 मेगावाट थी।
पिछले साल चार नवंबर 2021 में दीपावली पर प्रदेश में 9882 मेगावाट मांग थी।  प्रदेश में दीपावली पर शाम छह बजे 9340 मेगावाट की मांग थी। यह पिछले साल से करीब 542 मेगावाट कम थी। तुलनात्मक रूप से दीपावली पर 2021 में जहां मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल ने सबसे ज्यादा बिजली की मांग थी। यहां पिछले साल 3291 मेगावाट थी जबकि इस दीपावली को मांग 2981 मेगावाट थी। इसी तरह पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पिछले साल 2981 मेगावाट थी इस साल 2673 मेगावाट मांग रही।
125 मेगावाट जबलपुर में मांग-
जबलपुर में दीपावली के दिन बिजली की मांग 125 मेगावाट तक पहुंची। अधीक्षण यंत्री शहर संजय अरोरा ने बताया कि पिछले दीपावली की तुलना में बिजली की मांग करीब 12 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। यदि हाल ही में दशहरा के त्योहार से इसकी तुलना की जाए तो यह मांग कम है। दशहरा में शहर में 156 मेगावाट तक बिजली की मांग पहुंची थी। यहां तक कि 150 मेगावाट के आसपास धनतेरस में बिजली की मांग दर्ज हुई थी।