Highlights

इंदौर

दो पक्षों में विवाद, मारपीट

  • 23 Dec 2022

इंदौर। जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक - दूसरे के साथ डंडों व हाथ पैर से मारपीट की। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया।  सांवेर पुलिस के अनुसार एक पक्ष के आत्माराम पिता मोतीराम 48 साल निवासी ग्राम ईमलीखेडा तह.सांवेर की रिपोर्ट पर गांव में रहने वाले अम्बाराम, प्रेमलता और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आत्माराम ने पुलिस को बताया कि इल्लीखेड़ा के प्लाट पर आरोपी अम्बाराम व प्रेमलता चुरा व लकडी पटक रहे थे मना करने गया तो फरियादी को माँ बहन की नंगी नंगी गालिया दी व डंडे से फरियादी व उसकी पत्नी शारदाबाई के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । इसी प्रकार अंबाराम की रिपोर्ट पर आत्माराम और शारदाबाई पर केस दर्ज किया गया। आरोपी व उसकी पत्नी शारदाबाई ने लकडी व चुरी डालने से रोका तथा इस बात पर से आरोपीगण ने फरियादी को गालिया दी व डंडे से फरियादी को मारा व उसकी पत्नी प्रेमलता के साथ थप्पड मुक्की से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।