हादसे के बाद भड़के परिजन, जमकर किया हंगामा तीन थाना क्षेत्रों में फोर्स किया तैनात
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के महू सिमरोल मार्ग पर सोमवार शाम 6:30 से 7 के बीच हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हैं। मृतक के परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान यहां तीन थाना क्षेत्रों का फोर्स बुलाना पड़ा। इस बीच गुस्साए लोगों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
दरअसल, महू सिमरोल रोड पर ग्राम अंबाचंद के पास बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। एक व्यक्ति की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने एक बाइक में भी आग लगा दी। जिसके कारण बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। किशनगंज पुलिस ने बताया कि दोनों ही बाइक सवार आमने-सामने से आ रहे थे इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें आनंद पिता लखन निवासी राजेंद्र नगर इंदौर और संदीप पिता शिवराम निवासी शांति नगर महू गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर इंदौर रैफर किया गया है। हादसे में जीवन चौधरी निवासी कटकट खेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बाइक में आग लगा दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। यहां पर मृतक के परिजनों ने सिविल अस्पताल में हंगामा भी किया।
मृतक के परिजनों का कहना था कि गंभीर घायल मृतक को पहले उपचार के लिए अस्पताल क्यों नहीं लाया गया अगर पहले ही उसे अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी। इस दौरान अस्पताल में तीन थाना क्षेत्रों का पुलिस फोर्स भी तैनात था। किशनगंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
दो बाइक टकराई, युवक की मौत
- 19 Apr 2022