इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बाइक की भिड़ंत में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा नयापुरा रोड ग्राम असरूद में मदन के ढाबे के पास हुआ। यहां दो मोटरसायकल आपस में टकरा गई। हादसे में 52 वर्षीय राजेंद्रसिंह पिता लालसिंह निवासी ग्राम औसरूद की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। मामले में पुलसि ने मर्ग कायम कर बाइक चालक पर केस दर्ज किया है।
नशेड़ी तलवार लेकर मारने दौड़ा
इंदौर। एक नशेड़ी ने युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे, जब उसने रुपए देने से इनकार कर दिया तो नशेड़ी विवाद करने लगा और तलवार लेकर मारने दौड़ा, किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाई। तिलक नगर पुलिस ने बताया कि सुनील पिता कमल चौहान निवासी आइडीए मल्टी स्कीम नंबर 140 की रिपोर्ट पर क्षेत्र मेें रहने वाले आदित्य व विनोबा नगर निवासी अमन के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों ने उसका रास्ता रोका और शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर विवाद करने लगे और मारपीट कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने तलवार निकाल ली और मारने का प्रयास किया। सुनील भागा तो उसके पीछेतलवार लेकर दौड़ा। किसी तरह सुनील ने भागकर अपनी जान बचाई।
रेलिंग से टकराकर बाइक सवार की मौत
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में भी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं कर पाई। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले मंगलवार की शाम को महिंद्रा शोरूम के यहां तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर में जा घुसा। उसे 108 एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसआई नरेश जसवाल के मुताबिक युवक की पहचान सुनील पिता नारायण मसानिया नि. भोपाल के रूप में हुई है। चार माह पहले वह काम के सिलसिले में इंदौर आया था। मौसी के बेटे ने बताया कि वह परदेशीपुरा इलाके में रह रहा था। यहां वह पेंटीग का काम करता है। काम के सिलसिले में वह सिंगापुर टाउनशिप आया था। यहां से वापस परदेशीपुरा जाते समय रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सटोरियों की धरपकड़
इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने सटोरियों की धरपकड़ करते हुए नकदी और सट्टा पर्चियां बरामद की। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि मालवा मिल श्मशान घाट से दिलीप निवासी फिरोजगांधी नगर, मालवा मील अनाज मंडी से राहुल वर्मा निवासी पुरानी जीवन की फैल, जीवन की फैल से सौरभ निवासी परदेशीपूरा व नई जीवन की फैल स्थित कब्रिस्तान से क्षेत्र के ही महेंद्र को खाई वाल के वहा सट्टा लगाते हुए पकड़ा आरोपियों के पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की है। इसी प्रकार भंवरकुआं पुलिस ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे बैठकर जुआ खेलते राधेश्याम चौहान निवासी पालदा, पप्पू राजपूत निवासी बढिय़ाकीमा खुडेल, मुकेश पुष्पद निवासी पालदा, शंकर मीणा निवासी उद्योग नगर पालदा को पकड़ा।