Highlights

देश / विदेश

दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार दावोस पहुंच रहे ट्रंप, आज अमेरिकी नीतियों पर रखेंगे अपना पक्ष

  • 21 Jan 2026

दावोस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान मंगलवार रात जॉइंट बेस एंड्रयूज से दावोस के लिए रवाना हुआ, लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद मामूली तकनीकी खराबी के चलते उसे वापस लौटना पड़ा। इसके बाद राष्ट्रपति के दल ने बैकअप विमान से स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए उड़ान भरी।
दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद WEF में ट्रंप की पहली प्रत्यक्ष उपस्थिति
यह राष्ट्रपति ट्रंप की दोबारा पद संभालने के बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहली प्रत्यक्ष उपस्थिति है। ट्रंप आज को अमेरिकी नीतियों पर बोलने वाले हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कम गैस कीमतों और मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विट्जरलैंड जाते समय उड़ान के दौरान आई मामूली विद्युत तकनीकी समस्या के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान सुरक्षित रूप से वॉशिंगटन डीसी क्षेत्र में उतार लिया गया।
डब्ल्यूईएफ की 56वीं वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 के बीच दावोस में हो रही है, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के करीब 3,000 वैश्विक नेता हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और तेज तकनीकी बदलाव के दौर से गुजर रही है।
साभार आज तक