इंदौर। एसडीएम रविश श्रीवास्तव के आदेश पर राजस्व अधिकारियों की टीम ने दल बल के साथ प्लेथिको कंपनी मांगलिया के पीछे करीब 7 बीघा सरकारी जमीन पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने की करवाई की थी उस जमीन पर एक बार फिर बांस, बल्ली गाड़कर मजदूरों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। टोल नाके के पास प्लेथिको कंपनी के पीछे करीब 7 बीघा सरकारी जमीन पर देवास, गुना व अन्य जिलों के आए मजदूरों ने बांस, बल्ली गाड़कर कब्जा कर लिया है।
दुबारा कब्जा करने वालों को स्थानीय नेताओं के संरक्षण की भी बात सामनें आ रही है। उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व एसडीएम रविश श्रीवास्तव के आदेश पर राजस्व अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाने की करवाई की थी तब भी कब्जाधारियों ने महिलाओं को आगे कर रोकने का प्रयास किया था।
इंदौर
दो माह पहले हटाए मजदूरों ने फिर किया कब्जा
- 18 May 2022