Highlights

इंदौर

दो लाख की शराब बरामद, दो तस्कर पकड़ाए

  • 29 Oct 2022

इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक ब्रेजा कार से 26 पेटी बीयर व शराब जब्त की है। शराब की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दो तस्कर को भी पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ब्रेजा कार क्रमांक जीजे 36 बी 9518 को गुलजार चौराहा पर रोका गया। उसकी तलाश ली गई तो उसमें से 19 पेटी बीयर व 7 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त हुई। कार चालक और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम इन्दरसिंह मण्डलोई निवासी बलकवाडा खरगोन और प्रमोद शर्मा निवासी महेश्वर खरगोन बताया। पुलिस ने जब्त बीयर और शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई है। इनसे लायसेंस मांगा गया तो आनाकानी करने लगे।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि इतनी अधिक मात्रा में शराब कहां से ला रहे थे कहां ले जाने वाले थे। उनके साथ संलिप्त अन्य लोगों आदि के संबंध में भी जानकारी निकाली जा रही है।