इंदौर। एक ही प्लाट दो लोगों को बेच दिया गया, मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कमलेश प्रजापति निवासी बाणगंगा की रिपोर्ट पर आरोपी उदय सिंह ठाकुर जोगेंद्र सिंह ठाकुर चेतन सिंह और कविता सभी निवासी ग्राम भंवर सला के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है। फरियादी कमलेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने 10 जुलाई 2013 को अरविंदो हॉस्पिटल के सामने लोटस पार्क कॉलोनी में 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट मंजू पति सचिन अरोरा निवासी स्कीम नंबर 54 विजय नगर से खरीद कर उसकी रजिस्ट्री करवा ली इसके बाद आरोपियों ने उक्त प्लाट 27 जनवरी 2018 को अखिलेश पिता राजकुमार जैन निवासी कालानी नगर और खुशी पिता देवीलाल जैन निवासी बापू गांधीनगर को बेचकर इसकी रजिस्ट्री करवा कर धोखाधड़ी की।
मजदूर की मौत में ठेकेदार पर केस
इंदौर। हीरानगर थाना अंतर्गत बीमा हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में काम करने के दौरान मजदूर आनंद पिता घासीराम 32 साल निवासी नंदा नगर की गिरने से मौत हो गई थी। घटना 17 फरवरी की दोपहर 12:20 बजे की है। जांच में पता चला कि ठेकेदार महेंद्र साहू निवासी छत्तीसगढ़ ने मजदूर आनंद को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आइशर चालक फंसा
इंदौर। बेटमा क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटना में मौत पर पुलिस ने आरापी चालकों पर केस दर्ज किया है। बेटमा पुलिस के मुताबिक 6 मार्च को ग्राम माचल में बाइक सवार हरि सिंह (45) निवासी आष्टा व धर्मेंद्र को तेज रफ्तार आइशर एमएच 46 एफ 3627 के चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमे हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी वही धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने आइशर चालक पर केस दर्ज कर आइशर जब्त कर ली है।