Highlights

देश / विदेश

दिल्ली आतंकी हमला: मौलवी इरफान के घर NIA का छापा

  • 01 Dec 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में हुए आतंकी हमले के संबंध में जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड समेत आठ ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई दिल्ली आतंकी हमले के मामले में महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के उद्देश्य से की जा रही है।
एनआईए की टीमों ने आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड और अन्य संबंधित क्षेत्रों में स्थित आठ विभिन्न स्थानों पर अपनी तलाशी शुरू की है। इन ठिकानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एजेंसी का लक्ष्य इस हमले के पीछे किसी भी आतंकी गिरोह या व्यक्ति की संलिप्तता का पता लगाना और उन्हें न्याय के कटघरे में लाना है।
हाल ही में दिल्ली में हुए एक आतंकी हमले ने देश की राजधानी को हिलाकर रख दिया था। इस हमले में कई लोग हताहत हुए थे और इसने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया था। इस घटना के तुरंत बाद एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और तब से वह लगातार संदिग्धों की पहचान और उन्हें पकड़ा जा रहा है।
एनआईए की एक टीम की रेड अभी शोपियां में मौलवी इरफान के घर पर चल रही है, जो दिल्ली ब्लास्ट केस के आरोपियों में से एक है। जांच एजेंसी की एक टीम आज सुबह नदीगाम इलाके में पहुंची। जहां मौलवी इरफान के घर पर सर्च शुरू किया गया। 
साभार अमर उजाला