नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा। सुबह कोहरे और धुंध के चलते स्मॉग की परत छाई रही। सुबह 9 बजे तक धीरे-धीरे हालत में कुछ सुधार हुआ। दिनभर लोगों ने प्रदूषण के चलते आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत की।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगे 21 नंवबर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। उम्मीद है कि अगले दो दिन में पराली से होने वाला धुआं जरूर कुछ कम होगा। इन दिनों हरियाणा और पंजाब समेत आसपास के राज्यों से हवा का दबाव कम रहेगा, लेकिन दिल्ली में हवा की गति धीमी होने के चलते यहां प्रदूषक तत्व बना रहेगा।
बुधवार को दिनभर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 दर्ज किया गया। यहां पीएम 10 का स्तर 316 और पीएम 2.5 का स्तर 200 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सफर के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली की हवा में पराली से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी करीब 6 फीसदी रही। इस बीच पराली जलाने के कुल करीब 2643 मामले दर्ज किए गए।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान