जूनी इंदौर इलाके में बढ़ रही चोरी की वारदातें
इंदौर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। जूनी इंदौर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में सूने फ्लैट को बदमाशों ने निशाना बनाया था और अब बदमाशों ने दीवार तोड़कर दुकान से सम्बर्सेबल पंप व ओपन वेल मोटर चुरा ली।
पुलिस के अनुसार फरियादी पदमकुमार जैन निवासी स्नेह नगर है। उनकी न्यू बीना रोडलाइन ट्रांसपोर्ट में गत दिनों अज्ञात बदमाश दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसा और दुकान में रखे सबमर्सिबल पंप व ओपन वेल मोटर चोरी कर ले गया। घटना 28 मई की रात की है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस को बदमाशों के बारे में ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वहीं पिछले दिनों खातीवाला टैंक स्थित सूने फ्लेट से भी में भी चोरों ने चंद घंटों में लाखों के माल पर हाथ साभ कर दिया। फरियादी अपने रिश्तेदार को मुंबई की बस में बैठाने के लिए चोइथराम चौराहे तक गए थे। इस मामले में भी पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
40 लाख की चोरी सुराग हाथ लगे
मनोरमागंज इलाके में कारोबारी के यहां हुई 40 लाख की चोरी में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी भाग निकला। पुलिस के अनुसार अंदरप्रांतीय गैंग ने 9-10 मई की रात केमिलकल कारोबारी के निवास पर धावा बोलकर अलमारी में रखे 40 लाख के आभूषण व नकदी चुरा लिए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने राजगढ़ व मनावर के दो आरोपी को गिरफ्त में लिया है। उन्होंने अपने साथी पानसिंह का नाम उजागर किया है, जो फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
इंदौर
दीवार तोड़कर दुकान में घुसे, सबमर्सिबल पंप चुरा ले गए
- 02 Jun 2022