Highlights

इंदौर

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, आरोपियों से सोने का मंगलसूत्र , 30 हजार नगदी एवं दोपहिया वाहन बरामद

  • 24 May 2022

इंदौर। पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है।  दोनों से पुलिस ने सोने का मंगलसूत्र 30 हजार रुपए नकदी और वारदात में उपयोग किया गया दोपहिया वाहन बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि दोनो आरोपी नशे एवं अय्याशी के लिए जल्दी पैसे कमाने की नियत से दोपहिया वाहन द्वारा पीछे से आकर स्नैचिंग कर घटना को देते थे अंजाम । आरोपियों के द्वारा पूर्व में की गई चैन एवं मोबाइल स्नैचिंग की अन्य घटना कारित करना भी स्वीकार किया है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है अन्य खुलासे होने की संभावना है।
क्राइम ब्रांच की की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी का मंगलसूत्र सस्ते दामो पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश मे है।  मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना जूनी इंदौर द्वारा संयुक्त कारवाही कर  दोनो आरोपियों को घेराबंदी पकडा व नाम पता पुछने पर नाम आरोपी आदित्य उर्फ तन्ना पिता अजय गोगालिया उम्र 20 साल निवासी 25 सेक्टर सी राज नगर चंदन नगर और रितिक पिता अजय चोपड़ा उम्र 21 साल निवासी 134 समाजवाद नगर बताया । आरोपीयो के पास से  1 बैग, सोने का मंगलसूत्र जिसमे हीरे का पैंडल लगा था व नगदी 30,000/-रुपए  मिले जिसके संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।
दोनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जूनी इंदौर क्षेत्र के साधु वासवानी नगर गार्डन के पास से महिला फरयादियो के हाथो से झपट्टा मारकर बैग स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । जिसपर महिला फरियादी के द्वारा थाना जूनी इंदौर में अपराध धारा 356, 379 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध  जब ही पंजीबद्ध कराया गया था । आरोपियो के द्वारा पूर्व में की गई चैन एवं मोबाइल स्नैचिंग की अन्य घटना कारित करना भी कबूला है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है ।