Highlights

मनोरंजन

दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ

  • 15 Jun 2022

हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। दिशा वकानी की जगह को फिल करने के लिए नई दयाबेन आ रही हैं। मेकर्स ने इसके लिए ऑडिशन्स भी लेने शुरू कर दिए हैं। अब लगता है शो में दर्शकों के मनोरंजन की डोज दोगुनी होने वाली है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो में नई दयाबेन अब दिशा वकानी की जगह लेंगी। मेकर्स यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके फैन्स नई दयाबेन से नाराज न हों। दिशा वकानी की जगह लेने में नई दयाबेन सक्षम रहें। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कन्फर्म कर दिया है कि दिशा वकानी नहीं लौट रही हैं, लेकिन उनके आयकॉनिक किरदार को शो में मारा भी नहीं जाएगा। दिशा को एक नया चेहरा रिप्लेस करता नजर आएगा। 
वापसी के लिए तैयार ‘दयाबेन’
बातचीत में असित कुमार मोदी ने बताया, “दिशा वकानी बतौर दयाबेन शो में वापसी नहीं करने वाली हैं। हालांकि, शो में दयाबेन का किरदार जरूर वापसी करने वाला है। दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं। जल्द ही फैन्स शो में एक नई दयाबेन देखेंगे जो दर्शकों का उतना ही मनोरंजन करती नजर आएगी, जितना दिशा वकानी अपने किरदार से किया करती थीं।”