इंदौर। एक किशोरी के साथ उसके पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया। आरोपी बहाने से उसे जंगल में ले गया और फिर अस्मत लूट ली। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खुड़ैल पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले भानसिंह चोहान के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीर, अपहरण व पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण किया है। 14 वर्षीय किशोरी जंगलमें घायल मिली थी, जिसे उसके ही दोस्त का पिता भानसिंह (35) स्कूल छोडऩे का बोलकर बाइक पर बैठाकर तिछाफाल के जंगलमें ले रया और वहां उसके साथ दुष्कर्मकर उसे रंभीर हालत में छोड़कर भाग गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाईकी जा रही है।
किशोरी को घर पर पत्नी की तरह रखा
उधर, खजराना थाना क्षेत्र में एक किशोरी को आरोपी ने अपने घर में पत्नी की तरह रखा। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले राकेश पिता मदनलाल के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी की आरोपी से दोस्ती हो रई थी। आरोपी हमेशा किशोरी से शादी करने का बोलता था। बीते दिनों आरोपी किशोरी को मंदिर ले रया और वहां माला डालकर शादी कर ली, फिर अपने घर लेकर गया रहां पत्नी के रूप में रखने लगा। जब किशोरी की मां को पता चला तो वह उसे आरोपी के घर से अपने घर ले आई और उसे समझाया, इसके बाद थाने जाकर राकेश पर प्रकरण दर्ज कराया।
इंदौर
दोस्त के पिता ने किशोरी की अस्मत लूटी
- 03 Jan 2023