Highlights

इंदौर

दोस्त की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा, चेन और पर्स लूटने के इरादे से उतारा मौत के घाट

  • 19 Dec 2022

इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में आशीष तिवारी की हत्या में पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी को गिरफ्त में लिया। वह उस समय काफी नशे में था। इसके चलते उसे पुलिस पूछताछ में उगला नहीं सकी थी। नशे उतरने के बाद जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि हत्या लूट के इरादे से हुई थी। आरोपी ने सोने की चेन और पर्स लूटे थे। पूछताछ के दौरान उसने वारदात करना स्वीकारी है। पुलिस ने उससे चेन बरामद कर ली है। कालिंदी गोल्ड सिटी निवासी आशीष विमलेंद्र तिवारी की सुखलिया निवासी अमित उर्फ कालू ने शुक्रवार रात लोहे की राड से हत्या कर दी थी। पुलिस ने अमित को रात में ही पकड़ लिया था, लेकिन नशे में होने से पूछताछ नहीं हुई। रविवार सुबह अमित ने स्वीकारा कि दोनों मकान की तीसरी मंजिल पर शराब पी रहे थे। अचानक उसकी आशीष की चेन पर नजर पड़ गई। शराब पीने के बाद आशीष लेट गया था। नशे में ही उस पर लोहे की राड से हमला कर चेन और पर्स निकाल लिया। टीआइ दिलीप पुरी के मुताबिक लाश को ठिकाने लगाते वक्त अमित के पिता राजेंद्र ने उसे देख लिया और पुलिस को खबर कर दी। रविवार दोपहर पुलिस ने आशीष की चेन और पर्स बरामद कर लिए।