Highlights

इंदौर

दोस्त ने बाइक नहीं दी तो कार चुरा ली, हाथ के कड़े से पकड़ाया कार चोर

  • 01 Jun 2022

इंदौर। शहर के संयोगितागंज इलाके में एक रेस्टोरेंट संचालक की क्रेटा कार चोरी का खुलासा पुलिस ने हाथ के कड़े पहचानकर कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कार की चाबी चुराते हुए दिखाई दे रहे हाथ को सौ से ज्यादा बार रिवाइंड करके देखा। इस दौरान पुलिस बार-बार चोर के हाथ के कड़े को पहचानने की कोशिश कर रही थी। यह हाथ कार मालिक के दोस्त का निकला। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछा तो कहने लगा मुझे दोस्त ने घूमने के लिए अपनी बाइक नहीं दी तो मैंने उसकी कार चुरा ली।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी हो गई। गाड़ी मालिक आदित्य पिता अजय ने पुलिस को बताया कि दोपहर तक कार रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। दोपहर करीब 3 बजे अचानक गाड़ी चोरी हो गई। फरियादी आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसे कार की चाबी भी नहीं मिली। इसके बाद आदित्य ने सीसीटीवी तलाश जिसमें एक युवक चाबी उठाते हुए दिख रहा था। लेकिन उसका चेहरा नजर नहीं आया। केवल हाथ में पहना कड़ा ही दिखाई दे रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी को कई बार जूम करके देखा। इसी कड़े से पुलिस चोर तक पहुंची।
फरियादी के साथ आरोपी भी पहुंचा रिपोर्ट लिखवाने
पुलिस के अनुसार गाड़ी मालिक जब थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो आदित्य का दोस्त अभिलाष भी साथ था। थाने में जब पुलिस सीसीटीवी देख रही थी तो वही कड़ा अभिलाष के हाथ में भी दिखाई दिया। पुलिस को शक होने पर पुलिस ने आदित्य के दोस्त अभिलाष को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
बाइक नही दी थी तो उसने कार पर किया हाथ साफ
पुलिस की पूछताछ में अभिलाष ने बताया कि आदित्य से उकी बाइक घूमने के लिए मांगी थी। लेकिन आदित्य ने उसे उसकी बाइक नहीं दी। इस कारण अभिलाष उसे सबक सिखाना चाहता था। आरोपी अभिलाष ने गाड़ी चोरी कर उसे अपने पलासिया में अपने फ्लैट वहा छुपा दी।